मुंबई, एजेंसियां। एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए सैंपल से मैच नहीं हुए। सैफ पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। मुंबई पुलिस ने 22 जनवरी को फिंगरप्रिंट समेत कई सैंपल CID जांच के लिए भेजे थे। पुलिस को आशंका है कि सैफ पर हमले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं।
हिरासत में लिया गया शख्स बोला- पुलिस ने जिंदगी बर्बाद कर दी:
मुंबई पुलिस ने 18 जनवरी को आकाश कनैजिया नाम के शख्स को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया था, लेकिन वह इस मामले में शामिल नहीं था, उसे छोड़ दिया गया। अब आकाश का कहना है- जब मीडिया में मेरी तस्वीरें आनी शुरू हुईं।
मेरा परिवार तब स्तब्ध रह गया और उनकी आंखों में आंसू आ गए। मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था। मेरी शादी टूट गई, मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। अब मैं सैफ के घर के बाहर ही जॉब मांगूंगा।
इसे भी पढ़ें