रांची। सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) ने पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 मार्च तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.cuj.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया उच्च गुणवत्ता वाले शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करती है।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) में पीएचडी प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के माध्यम से की जाएगी। उम्मीदवारों को इन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे, ताकि वे इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकें। यह जानकारी सीयूजे प्रशासन द्वारा गुरुवार को दी गई।
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में वैकेंसी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएटस को मौका