सीजीएल पेपर लीकः रिजल्ट पर रोक बरकरार, सीबीआई जांच की मांग पर 19 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई

0
108
Ad3

CGL paper leak:

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट अब 19 अगस्त को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया था कि मामले में कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है और सीआईडी की जांच अंतिम चरण में है। हाईकोर्ट ने इस मामले में फिलहाल जेएसएससी -सीजीएल का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा रखी है, जो अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेगी।

जेपीएससी प्रथम नियुक्ति घोटाला : सुनवाई 4 को

जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले में चार्जशीटेड चार आरोपियों की ओर से दाखिल अदालत में उपस्थिति से छूट वाली याचिका पर सीबीआई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई।

इस पर अदालत ने समय देते हुए अगली सुनवाई की तारीख चार अगस्त निर्धारित की है। मामले में रवींद्र गगराई, डॉ. ज्योति कुमार सिन्हा, विजेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार सिंह ने अदालत में उपस्थिति से छूट का अनुरोध करते हुए 6 मार्च को याचिका दाखिल की है।

इसे भी पढ़ें

JSSC CGL पेपरलीक में बड़ा खुलासा: 28 अभ्यर्थियों को मिला था पेपर, इनमें से 10 पास11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल