रांची। राष्ट्र धर्म रक्षा मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अमृतेश पाठक के नेतृत्व में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र सौंपा। पत्र में आने वाले होली के त्योहार में अश्लील गाने बजाने और नाचने तथा शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने हुड़दंग मचाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने तथा कठोर कानूनी कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश जारी करने के संदर्भ आग्रह किया गया है।
अमृतेश पाठक ने कहा कि हरेक साल की तरह इस साल भी 14 मार्च को रंग , प्रेम और उल्लास का पर्व होली मनाया जायेगा। सभ्य समाज में पर्व त्यौहार देवी-देवताओं का पूजन हमेशा से एक भाव और सलीका का विषय रहा है। लेकिन सभ्य समाज ने ऐसा महसूस किया है कि मुठ्ठी भर असभ्य और असमाजिक तत्व सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करते हैं अश्लील गाने बजाते हैं उसपर अश्लील तरीके से नाचते हैं।
शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर बेखौफ होकर गाली गलौज करते हुए गली मोहल्ले में घुमते है। कई बार मारपीट, छेड़छाड़ और अन्य अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। इस प्रकार से होली समेत किसी भी प्रकार के पर्व त्यौहार का न सिर्फ मतलब खत्म हो जाता है बल्कि धीरे धीरे इससे डर और विरक्ति होने लगती है।
इसे भी पढ़ें