रांची। रांची में प्रसिद्ध FIT JEE कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है। रांची में इसके दो ब्रांच चल रहे थे, दोनों ही बंद हो गये हैं। ये सेंटर छात्रों को जेईई मेन्स जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते थे। सेंटर के बंद होने से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ा झटका लगा है। FIT JEE लंबे समय से अपनी सशक्त फैकल्टी और संगठित पाठ्यक्रम संरचना के लिए प्रसिद्ध था।
सेंटर बंद होने के बाद छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंता हो रही है। छात्रों को अब नए कोचिंग सेंटर तलाशने पड़ेंगे। फिटजी कोचिंग संस्थान के बंद हो जाने से झारखंड के दो हजार बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। अभिभावकों को समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें।
पूरे देश में बंद हुए सेंटरः
देश भर के फिटजी कोचिंग सेंटर रातों रात बंद हो गये है। रांची में भी इसके दो ब्रांच थे, वे भी बंद हो चुके हैं। इससे राज्य के दो हजार बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। यह खबर ऐसे समय में आयी है, जब आईआईटी जेईई की परीक्षा चल रही है। फिटजी के अचानक बंद होने से अभिभावकों को आर्थिक झटका भी लगा है। ये लोग लाख रुपये की फीस का भुगतान कर चुका हैं।
अभिभावकों के करोड़ों रुपये डूबेः
अभिभावकों को समझ में नहीं आ रहा है कि अब बच्चे के आगे की पढ़ाई कैसे होगी। कोचिंग सेंटर्स को जो फीस एडवांस में दी गयी है, उसका क्या होगा? फिटजी के बंद होने से यहां पढ़ा रहे अभिभावकों के करोड़ों रुपये डूब गये हैं।
रांची में फिटजी के दो सेंटर संचालित थे
रांची में फिटजी के दो सेंटर संचालित थे, जहां अभिभावकों ने लाखों रुपये देकर बच्चे का नामांकन कराया था। अब बड़ा सवाल है कि अब उनके पैसों क्या होगा? अब तक फिटजी प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।
किसी ने लोन लेकर, तो किसी ने बिना क्लास किये भरी पूरी फीसः
जब बच्चों से लाखों रुपये की फीस लेने के बाद बिना किसी नोटिस के सेंटर पर ताला लटका दिया गया है। किसी के मां‐बाप ने लोन लेकर फीस भरी है, तो किसी ने अपनी पूरी कमाई
बच्चों की पढ़ाई में झोंक दी।
ऐसे ही कुछ अभिभावकों से बात की गयी, तो उनका कहना था कि कोचिंग सेंटर शुरू होगा या नहीं और शुरू होगा तो कब होगा, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी जा रही है। कई अभिभावक ऐसे भी हैं, जिनके बच्चों ने एक भी क्लास नहीं की, लेकिन वह फीस पूरी दे चुके हैं। इधर एक चर्चा ये भी है कि फिटजी प्रबंधन यहां के बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट में शिफ्ट कर रहा है।
इसे भी पढ़ें