रांची। पुलिस की लापरवाही से राजकीयकृत मध्य विद्यालय, पुलिस लाइन में अफरा तफरी मच गई। स्कूल में आंसू गैस का धुआं पहुंचने से बच्चों की आंखों में जलन होने लगी और कई बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन फानन में दर्जन भर बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की लापरवाही पर उठाए गए सवाल
फिलहाल, दो बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल में आंसू गैस का धुआं चला जाना बिल्कुल सही नहीं है। पुलिस को घनी आबादी से दूर इलाके में जाकर मॉक ड्रिल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
पुलिस के साथ टकराव के बीच किसानों का दिल्ली मार्च शुरू, छोड़े गये आंसू गैस के गोले