पता चल जाएगा राष्ट्रद्रोही कौन है
प्रयागराज, एजेंसियां। बागेश्वर धाम के महाराज और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा-हर मंदिर, मस्जिद और चर्च में रोज राष्ट्रगान होना चाहिए। अगर कोई भी धर्मस्थल राष्ट्रगान से मना करता है तो ये पता चल जाएगा कि कौन राष्ट्रदोही है और कौन राष्ट्रप्रेमी। महाकुंभ में 30 जनवरी को एक विशाल संत समागम होगा, जिसमें इस पर बात होगी कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए क्या तैयारी करनी है।
जूना अखाड़े में बने 9 महामंडलेश्वर:
यूपी पीलीभीत के BJP विधायक स्वामी प्रवक्तानंद निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाए गए। वहीं, श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा में आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने अलग-अलग राज्यों के 9 महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक किया।
इसे भी पढ़ें
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इल्तिजा मुफ्ती को दिया करारा जवाब