सरायकेला, एजेंसियां। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने संकेत दिया है कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। बाहा बोंगा पर्व के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही, आदिम जनजाति भाषा के 10,000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया भी पूरे राज्य में जल्द शुरू की जाएगी। मंत्री सोरेन ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने आदिवासी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और इसे समाज का दायित्व बताया।
इसे भी पढ़ें
शिक्षा की गुणवता में सुधार लाना मेरी प्राथमिकताः मंत्री रामदास सोरेन