बोकारो। सड़क सुरक्षा माह के तहत बोकारो जिले के गोमिया में एक रोमांचक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ झारखंड के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद महतो ने किया। इस अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिनमें लालपनिया, धारवैया, खमरा और ससबेडा शामिल थीं।
ललपनिया ने जीता खिताबः
टूर्नामेंट का पहला मैच लालपनिया और धारवैया के बीच खेला गया। इस मैच में लालपनिया ने 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में खमरा टीम ने ससबेडा को 4-0 से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबले में लालपनिया और खमरा टीम आमने-सामने हुईं, जिसमें लालपनिया ने 1-0 से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
सुरेंद्र टुडू मैन आफ द् मैचः
लालपनिया टीम के सुरेन्द्र टुडू को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया, जबकि खमरा टीम के रितिक कुमार को ‘बेस्ट गोलकीपर’ चुना गया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बूट और हेलमेट प्रदान किए गए।
मैच के रेफरी की भूमिका में सरयू महतो, काजरा मुर्मू, आनंद सोरेन, विशन अनादी और कृष्णा हंसदा ने अपनी सेवाएं दीं।
ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरीः
मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है। ट्रैफिक पुलिस या जिला परिवहन विभाग से पहले हमें खुद का ध्यान रखना चाहिए।
जयराम महतो ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साहः
डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि युवाओं को खासकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में अधिक संख्या युवाओं की ही होती है।
कार्यक्रम का आयोजन बोकारो जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। इस अवसर पर जिला परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक गोविंद कुमार औक एमवीआइ समेत अन्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें
बोकारो में NIA की रेड, नक्सलियों की खोज में कई घरों में पहुंची टीम