रम्मत लोक नाट्य के साथ 8 दिन तक मनाई जाती है होली
जयपुर,एजेंसियां। बीकानेर राजस्थान में होली का उल्लास और उमंग अब भी 300 साल पुरानी परंपरा के साथ मनाया जाता है। यहां होली की शुरुआत रम्मत से होती है, जो एक लोक नाट्य परंपरा है, जिसमें पात्र गाकर संवाद करते हैं। रम्मत का मंचन रात से शुरू होकर सूर्योदय तक चलता है और कलाकार दो महीने पहले इसकी रिहर्सल में जुट जाते हैं।
दूर-दूर से आते हैं लोग:
रम्मत के दौरान, पुरुष महिलाएं बनकर भगवान कृष्ण और शिव के भजन गाते हैं, साथ ही गीत और नृत्य के माध्यम से समाज और राष्ट्र पर कटाक्ष करते हैं। इस अनोखी परंपरा में लोग ढोल-नगाड़े की थाप पर गाकर एक स्वर में गाते हैं, जिससे होली का उत्साह और भी बढ़ जाता है। बीकानेर में होली का रंग 8 दिन तक बना रहता है, और इस दौरान हज़ारों लोग रम्मत का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
इसे भी पढ़ें
राजस्थान की आधा दर्जन लोकसभा सीटों पर कड़े मुकाबले की संभावना