पटना, एजेंसियां। बिहार में आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से 6 बदमाश ₹25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए। उनका पीछा करने के दौरान पुलिस ने फायरिंग की। दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। उनके पास से ज्वेलरी के 2 बैग बरामद हुए। 4 बदमाश बाकी ज्वेलरी लेकर भाग गए। मैनेजर के मुताबिक शोरूम में 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे। पुलिस अन्य 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
3 बाइक से आए थे 6 बदमाश:
सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे 3 बाइक से आए 6 बदमाशों ने शोरूम के बाहर खड़े गार्ड के साथ मारपीट कर उनका हथियार भी छीन लिया। शोरूम में घुसते ही शटर अंदर से बंद करके करीब 22 मिनट तक दोनों फ्लोर पर लूटपाट की।
इसे भी पढ़ें
दिनदहाड़े आरा में तनिष्क ज्वेलर्स में लूटपाट, गार्ड का हथियार भी लूटा