पटना, एजेंसियां। बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले बढ़ गये हैं। पिछले तीन दिनों में पुलिस पर कहीं ना कहीं लगातार हमले हुए हैं। इन हमलों में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं।
मुंगेर के अररिया, नवादा और भागलपुर में भी पुलिस पर हमले का मामला चल ही रहा था कि जहानाबाद में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब मटका फोड़ने के दौरान कुछ लोगों में विवाद हो गया।
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस और पब्लिक में भी झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पब्लिक की ओर से भी पथराव किया गया। इस पथराव में पुलिस के एक जवान सहित कई लोग घायल हो गए।
मटका फोड़ने के दौरान हुआ बवालः
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी एसडीपीओ सहित सभी लोग इलाके में पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। दरअसल जहानाबाद के सदर अस्पताल के समीप हर साल मटका फोड़ने का कार्यक्रम किया जाता है।
होली के अगले दिन होने वाले इस कार्यक्रम में काफी भीड़ होती है। मटके की ऊंचाई और सड़क पर मटका फोड़ने के कार्यक्रम को लेकर परेशानी हो रही थी। इसके बाद लोगों में आपसी विवाद हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें