पटना, एजेंसियां: बिहार को जल्द ही एक नई रेल सेवा मिलने वाली है, जिससे यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा। भागलपुर से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, जिसे रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए शुरू करने का निर्णय लिया है।
पिछले साल 16 सितंबर को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन का ऐलान किया था, और अब रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन को जल्द ही चालू किया जाएगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत ट्रेनों के तर्ज पर तैयार की गई है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं का समावेश होगा। इन ट्रेनों में सेमी ऑटोमैटिक कपलर, आधुनिक पेंट्रीकार, टॉक बैक सिस्टम, वंदे भारत जैसी लाइटिंग और किफायती सीटें होंगी, ताकि यात्रियों को कम कीमत पर बेहतर और लग्जरी सेवा मिल सके।
भागलपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना: ADRM
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालदा के ADRM शिव प्रसाद कुमार ने बताया कि बिहार के भागलपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है और यह ट्रेन जल्द ही संचालित हो सकती है। रेलवे बोर्ड से अधिसूचना जारी होने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू होगा।
लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर दौरे के दौरान कहा था कि भागलपुर क्षेत्र का राजस्व अर्जन पूर्व रेलवे में तीसरे स्थान पर है, और इस लिहाज से इस क्षेत्र के रेल नेटवर्क के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने भागलपुर-साहिबगंज-किऊल और भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही थी।
इसे भी पढ़ें