वीडियो वारयल करने की धमकी देकर गहने भी लूटे
रांची। सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी शिवम कुमार (20 वर्ष) उसी कॉलेज का छात्र है। आरोपी ने छात्रा के साथ जान-पहचान का फायदा उठाकर धोखे से शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने का भय दिखाकर छात्रा का यौन शोषण किया और घर से जेवरात लाने के लिए दबाव बनाया। छात्रा ने घर से लगभग 12 लाख मूल्य के जेवरात आरोपी के दे दिए। इसके बाद भी आरोपी ने और पैसों की मांग की। तंग आकर छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जः
पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की और जैनामोड़ से उसे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
बिना स्टेडियम मैनेजर के ही 19 वर्षों से संचालित हो रहा है सिल्ली का फुटबॉल स्टेडियम