PESA Act:
गुमला। झारखंड में पेसा कानून लागू करने की मांग तेज हो गई है। पेसा कानून की अनदेखी को लेकर आदिवासी समाज में काफी आक्रोश है। इस मांग को लेकर 11 जुलाई को गुमला के बाबा कार्तिक उरांव समाधि स्थल से पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा निशा भगत के नेतृत्व में निकाली जाएगी।
पदयात्रा को लेकर आदिवासी समाज गोलबंद है। मौली पड़हा देवराम भगत, केंद्रीय सरना समिति झारखंड के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, मौली पड़हा के महेंद्र उरांव, केंद्रीय सरना समिति की प्रवक्ता एंजेल लकड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र भगत और गुमला पड़हा समिति के विनोद मिंज सहित कई आदिवासी सामाजिक संगठनों और लोगों ने बैठक की। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह पदयात्रा
गुमला से शुरू होकर रांची तक जायेगी। वहां राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
PESA Law: आदिवासी संगठनों ने राजभवन घेरा, कहा- पेसा कानून लागू नहीं हुआ तो उग्र होगा आंदोलन