दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों से भी पलायन को रोकना सरकार की प्राथमिकता रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और पिछड़ापन को दूर करने में मनरेगा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा अन्तर्गत 900 लाख अनुमोदित मानव दिवस के विरूद्ध अब तक 714 लाख मानव दिवस का सृजन करते हुए कुल 2430 करोड़ रुपये की राशि का व्यय किया जा चुका है। सीएम ने उक्ता बातें गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका पर झंडोत्तोलन के बाद कही।
उन्होंने कहा कि मानव दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी 48 प्रतिशत है। मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना तथा बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना से भी ग्रामीण क्षेत्र में खुशहाली आयी है।
मिलेट्स के उत्पादन को दिया जा रहा बढ़ावाः
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति के मद्देनजर कम पानी में पैदा होने वाली मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत् किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रुपये प्रति एकड़ अधिकतम 5 एकड़ तक के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 5000 रुपये ट्रांसफर