रांची। महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार की शाम 5:00 बजे यूनिवर्सिटी कॉलोनी स्थित शनि देव महाराज मंदिर के प्रांगण से बाबा भोले का बरात निकली। धूमधाम से गाजे-बजे के साथ निकली बारात में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। बारात में शिव का रूप धारण किये एक बालक आकर्षण का केंद्र रहा। बारात के आगे-आगे कई युवा आतिशबाजी करते चल रहे थे।
बारात हाउसिंग चौक होते हुए सीताराम मंदिर, उसके बाद डीएवी स्कूल के सामने श्री राम जानकी मंदिर होते हुए पुनः शनि देव महाराज प्रांगण पहुंची। इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। फिर पूरे विधि विधान के साथ शिव विवाह संपन्न कराया गया।
विवाह के बाद गुरुवार को भोज और भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में महावीर, काली दा, मोनू विवेक, विपीन सिंह, सत्यम, संजय, नवीन जी, सुनील मिश्रा, दीपक सिंह समेत अन्य का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें