धनबाद। झारखंड के धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गोधर पंप के पास सोमवार सुबह फायरिंग ‘हुई है। इसमें दो लोग घायल हो गये। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
यहां दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। हालांकि, अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विवाद ने लिया खूनी रूपः
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोधर पंप के पास घायल ड्राइवर और खलासी खड़े थे। उसी समय अज्ञात अपराधी ड्राइवर उमा शंकर सिंह और खलासी नीतीश कुमार से आकर झगड़ पड़े।
इसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया और अज्ञात अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। इस घटना में ड्राइवर को 2 गोली लगी है। जबकि खलासी को एक गोली लगी है। इन दोनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
कोयला लोडिंग को लेकर हुआ विवादः
मिली जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोड कराने के लिए वाहन को खड़ा किया था। कोयला लोड होने के बाद बिहार के बक्सर में कोयले को अनलोड किया जाता है। फिलहाल, केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें
रांची में तीन हाईवा में आगजनी, हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर फैलाया दहशत