दुमका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दुमका में चुनावी सभा को संबोधित किया।
यहां से उन्होंने तीन लोकसभा क्षेत्रों दुमका, गोड्डा और राजमहल के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।
उन्होंने कहा कि 4 जून के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी। जनता का पैसा लूटनेवालों की जगह जेल में है। वे वहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था।
आप याद करें 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे। कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी।
मोदी ने वो सब बंद कर दिया। जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है। पीएम ने कहा कि जिन्हें पहले की सरकारों में पूछा तक नहीं मोदी ने उन्हें पूजा है।
हमने गरीबों का जीवन बदला है। जो काम 10 साल में हुआ है अब अगले 5 साल उसे और आगे बढ़ाना है।
अगले 5 साल में 3 करोड़ मताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प है। 4 जून के बाद नई सरकार बनेगी, सरकार बनने के बाद मैं 3 करोड़ और मकान बनाऊंगा।
पक्के घर गरीबों के लिए बनाऊंगा। मेरी तरफ से आप खुद से जाकर मोदी की गारंटी दे देना। मेरे लिए आप सब मोदी हैं।
मोदी कोई और नहीं आप ही मेरे मोदी हैं। हिम्मत के साथ लोगों को गारंटी दे देना।
साथियों आपको बिजली का बिल ना देना पड़े, इसलिए मैंने बिजली योजना शुरू कर दी है। सोलर पैनल लगाया जाएगा जिससे आपका बिजली का बिल जीरो होगा।
अगर ज्यादा बिजली पैदा होगी तो उसे सरकार खऱीदेगी। कोई चाहेगा कि गरीबों को यह सेवा ना मिले।
कोई चाहेगा कि गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त स्वास्थय सेवा बंद हो जाए। लेकिन झामुमो, कंग्रेस और आरजेडी वाले चाहते हैं।
ये चाहते हैं कि मोदी को हटा दो ताकि ये फिर से घोटाला कर सकें। साथियों जेममएम और कांग्रेस झारखंड को लूट रहे हैं।
यहां इतने खूबसूरत दृश्य हैं, लेकिन यहां कि चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। कहीं 19 करोड़, कहीं 35 करोड़ तो कहीं 300 करोड़।
मैने इतने नोट कभी देखा नहीं है। ये पैसा कहां से आ रहा है शराब के घोटाले से, टेंडर घोटले से, खनन घोटाले से।
सिर्फ साहिबगंज में 1000 करोड़ के खनन घोटाले का पता लगा है। इन लोगों ने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया।
आदिवासियों का जमीन हड़प लिया। सेना की जमीन को लूटा। आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी होगी।
जेएमएम वालों ने आपकी थाली का राशन लूट लिया है। इनको शर्म नहीं आई। जल जीवन मिशन के तरह मैंने हर घऱ में पानी पहुंचाने का काम किया।
इन्होंने उसमें भी भ्रष्टाचार किया। मैं राशन भेजता हूं तो उसे भी काले बाजार में बेचा जाता है। लेकिन कार्रवाई नहीं होती।
क्योंकि सबको पता है जेएमएम लूट में फंसा है। गरीब का अन्न, गरीब का पानी मोदी किसी को छिनने नहीं देगा।
साथियों 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी ये मोदी की गारंटी है। बीजेपी, दलित, वंचित आदिवासियों के लिए समर्पित है।
समर्पण भाव से काम करती है। हमने आदिवासी कल्याण के लिए चार गुणा ज्यादा बजट बढ़ाया। 400 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय बना रहे हैं।
खनिज का पैसा आपके बच्चों के लिए खर्च हो, हमने इसके लिए कानून बनाया। हमारी सरकार जनजातीय गौरव दिवस मनाती है।
इन्होंने बीजेपी की योजनाओं को विरोध किया। इंडि जमात ने आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति चुनाव हरवाने के लिए सारी ताकत झोंक दी थी।
इंडि के लिए सिर्फ अपना वोट बैंक जरूरी है। जहां जहां ये लोग आए वहां वहां आदिवासियों की जीवन खतरे में पड़ा।
इसे भी पढ़ें