पलामू। पलामू जिलें से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिले के अधिकारी डीसी साहब ने करीब पांच सौ अफसरों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। इसका कारण अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार मिला रही शिकायत है।
इतना ही नहीं डीसी शशि रंजन की ओर से सभी कर्मचारियों को बायोमीट्रिक से हाजिरी बनाने को अनिवार्य किया गया था। सभी को बताया गया था कि वेतन की प्रक्रिया केवल इसी आधार पर बनेगा। लेकिन जब जांच की गई तो इसमें काफी खामियां मिलीं।
जनता लगातार कुछ अधकारियों और डॉक्टरों के समय को लेकर शिकायत कर रहे थे। इन सभी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए डीसी शशि रंजन ने करीब 150 डॉक्टरों, एक दर्जन से अधिक बीडीओ और सीओ समेत करीब 500 बाबुओं का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें
पलामू सीएम एक्सीलेंस स्कूल की विज्ञान की 45 में 38 छात्राएं फेल, हंगामा