वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी। उन्होंने कहा – चीन बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। भारत, ब्राजील और बाकी देश भी ऐसा ही करते हैं।
अब हम अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे। वक्त आ गया है कि अमेरिका वापस उस सिस्टम को अपनाए जिसने उसे धनी और ताकतवर बनाया है।
भारत-अमेरिका के बीच बीते साल 118.2 अरब डॉलर का बाइलैटरल ट्रेड हुआ था। भारत ने 77.5 अरब डॉलर, जबकि अमेरिका ने 40.7 अरब डॉलर का सामान एक-दूसरे को बेचा था।
इसे भी पढ़ें
शॉन करन US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर बने, पिछले साल गोली लगने के बाद ट्रम्प को बचाया था