टेकऑफ से पहले पायलट की तबीयत खराब,Air India की फ्लाइट हुई देर से टेकऑफ [Pilot’s health deteriorated before takeoff, Air India flight took off late]

Air India flight: बेंगलुरु, एजेंसियां। एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट A12414 के टेकऑफ से ठीक पहले पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस घटना के कारण फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और वे मेडिकल निगरानी में हैं। पायलट की जगह कॉकपिट क्रू के दूसरे पायलट ने उड़ान संभाली। एयरलाइन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पायलट और उनके परिवार की सहायता करना है ताकि वह जल्द ठीक हो सकें। Air India flight:एयर इंडिया के विमान हादसा यह घटना अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के विमान हादसा के कुछ हफ्ते बाद आई है, जिसमें 275 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद एयर इंडिया की कई अन्य तकनीकी और स्वास्थ्य संबंधी घटनाएं भी सामने आई हैं। ध्यान दें कि अप्रैल में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। DGCA ने ऐसे मामलों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर रखी है। इसे भी पढ़ें Air India flight : क्या आप जानते हैं, जिस विमान से आप यात्रा कर रहे हैं, वह कितना पुराना है? जानें कैसे पता करें?