स्मार्ट क्लास के लिए 2 करोड़ रु. से बन रहा स्टूडियो
रांची। राज्य की पहली झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (जेएसओयू) 2021 में अस्तित्व में आई थी। यहां 24 जनवरी 2022 से पढ़ाई शुरू हुई। फिलहाल ओपन यूनिवर्सिटी बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू) कैंपस में चल रही है। करीब तीन साल बाद यूनिवर्सिटी का नया कैंपस बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कैंपस का निर्माण अनगड़ा प्रखंड में 6 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। जमीन आवंटन से संबंधित चिट्ठी यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिल गई है।
कांके रोड में बन रहा स्मार्ट क्लास रूमः
ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए कांके रोड के एक निजी मकान में 2000 स्क्वायर फीट में स्मार्ट क्लास और स्टूडियो का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण पर लगभग दो करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। झारखंड में तकरीबन सभी जिलों में जेएसओयू का स्टडी सेंटर काम कर रहा है। रांची समेत विभिन्न जिलों में 151 स्टडी सेंटर है।
56 पदों पर जल्द होगी नियुक्तिः
यूनिवर्सिटी में टीचिंग और नन टीचिंग के 56 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इसमें टीचिंग (विभिन्न विषयों में फैकल्टी) के 29 पद हैं। वहीं, नन टीचिंग (कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, रुटीन क्लर्क समेत अन्य पद) शामिल हैं। नियुक्ति के लिए आवेदन जमा होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अभी 36 कोर्सों की हो रही है पढ़ाई :
जेएसओयू में अभी 36 कोर्सों की पढ़ाई हो रही है। इसमें पांच यूजी और पीजी स्तर के रेगुलर कोर्स है, जिनमें एमकॉम, बीकॉम, बीबीए, आईटी और कंप्यूटर एप्लिकेशन शामिल है। वहीं, 31 वोकेशनल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर का कोर्स हैं।
इसे भी पढ़ें
ढाका यूनिवर्सिटी में देर रात भारत के ख़िलाफ़ छात्रों का आक्रामक प्रदर्शन, ग़ुस्से में कही कई बातें