पटना, एजेंसियां। बिहार में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस बीच राजनीतिक घटनाक्रम भी जारी हैं। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना स्थित अपने पार्टी कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर चिराग के साथ उनकी मां रीना पासवान , पार्टी के सांसद और अन्य नेताओं ने भी रंगों के त्योहार का आनंद लिया।
चिराग पासवान ने जिस कार्यालय में होली मनाई, वह वही स्थान है, जिसे कुछ समय पहले उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने कब्जा कर लिया था। हालांकि, पिछले साल नवंबर में बिहार सरकार ने यह ऑफिस चिराग पासवान को वापस आवंटित किया था। चिराग ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए यह एक विशेष अवसर है कि जिस कार्यालय में उनके पिता रामविलास पासवान ने कई सालों तक होली मनाई थी, आज वहीं वह भी होली मना रहे हैं।
चिराग ने अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि असली होली वह नवंबर में मनाएंगे, जब बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा वाली सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और बिहार में विकास की नई लहर आएगी।
इसे भी पढ़ें
‘वो NDA में थे ही कब..?’ चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना