इंसास राइफल और गोलियां बरामद
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया । इसमें एक महिला भी शामिल है। मुठभेड़ चाईबासा के सोनुआ थाना क्षेत्र के बिलौता, केडाबीर और नचलदा के जंगल में हुई।
नक्सलियों की नहीं हुई पहचानः
मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हो गया, जिसे चक्रधरपुर में इलाज के लिए भेजा गया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से इंसास राइफल और गोलियां बरामद की है। मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ः
घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, एसडीपीओ बहामन टुटी और सोनुआ अंचलाधिकारी मौजूद हैं। इलाके में सर्च अभियान जारी है। एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार, जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ जंगल में अभियान चला रही थी।
इसी दौरान नक्सलियों की नजर सुरक्षाबलों पर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवानों ने फायरिंग की और दो नक्सलियों को मार गिराया।
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ बीजापुर में नक्सलियों का हमला, IED विस्फोट में 9 जवान शहीद