Sports Ministry’s decision:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बीच खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि वह अगले महीने बिहार के राजगीर में आयोजित होने वाले हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को हिस्सा लेने से नहीं रोकेगा। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी टीम के खेलने पर रोक नहीं लगाई जाएगी।
Sports Ministry’s decision:हॉकी एशिया कप
हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में आयोजित होगा। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, “हम बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के खेलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के मामले अलग हैं।” इस फैसले से साफ है कि खेल के माध्यम से क्षेत्रीय शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास जारी रहेगा, और खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
Tests for Bumrah: बुमराह को सिर्फ तीन टेस्ट क्यों?’ डिविलियर्स ने गंभीर और टीम मैनेजमेंट को घेरा