खगड़िया, एजेंसियां। बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के रोहियार बंगलिया गांव में रविवार को एक भीषण आग की घटना घटी, जिसमें दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। आग के बीच फंसे बच्चों को बचाने की कोशिश में उनके पिता भी गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक और दर्द में डुबो दिया है।
घर में खाना बनाते वक्त भड़की चिंगारी
रविवार को सुबह में घर में खाना बनाने के दौरान चिंगारी भड़कने के कारण आग लग गई, तो यह आग देखते ही देखते गांव के आधा दर्जन घरों तक फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग संजय सिंह और अजय सिंह के घरों से शुरू हुई थी। आग की तेज लपटों में फंसे दो छोटे बच्चे, संदीप कुमार (5 साल) और सूरज कुमार (3 साल) अपनी जान गंवा बैठे।
पिता ने बच्चों को बचाने की कोशिश की
इस हृदयविदारक घटना में बच्चों के पिता संजय सिंह ने अपने बच्चों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता के आगे उनकी एक न चली। वह गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की मां की आंखों में आंसू थे, उन्होंने बताया कि ‘घर में आग लग गई थी और तीन-चार घरों में आग फैल गई थी। मेरा दोनों बेटा भी आग में जल गया है। एक की उम्र 5 साल थी और दूसरे की उम्र 3 साल थी’।
पालतू जानवरों को भी लगी आग
इस भीषण आग की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन पालतू जानवर भी जलकर मर गए। आग के कारण तीन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए, जबकि अन्य कुछ घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। इस घटना ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया है और वे इस त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
गढ़वा के पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, चार बच्चे समेत 5 की हुई दर्दनाक मौत