गुजरात, एजेंसियां। गुजरात के वलसाड जिले के रोहिया तलात गांव स्थित पांडवकुंड में नहाते समय केबीएस कॉलेज के चार छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इन छात्रों के साथ एक रिक्शा चालक भी था, जिसे बचा लिया गया। यह हादसा तब हुआ जब कॉलेज के फाइनल ईयर के दस छात्र दो अलग-अलग रिक्शों में पांडवकुंड घूमने के लिए गए थे।
क्या कहती मीडिया रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चारों छात्र पांडवकुंड में नहाने उतरे थे और एक रिक्शा चालक भी उनके साथ पानी में उतरा था। नहाते वक्त चार छात्र डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए एक अन्य युवक भी पानी में कूदा, लेकिन उसे बचा लिया गया।आस पास के लोगों ने तुरंत मदद की और डूबते हुए छात्रों को बाहर निकाला। सभी को कपराडा सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान धनंजय लीलाधर, आलोक प्रदीप शाह, अनिकेत संजीव सिंह और लक्ष्मण पुरी गोस्वामी के रूप में हुई है। घटना के समय कॉलेज में म्यूजिकल मॉर्निंग और एनुअल डे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसे तुरंत स्थगित कर दिया गया।
कपराडा मामलतदार अंबालाल गनवित ने प्रशासनिक टीम को सक्रिय किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शवों को जल्द परिजनों को सौंपने के आदेश दिए।
इसे भी पढ़ें
बेटे से विवाद के बीच मीडिया से भिड़े अभिनेता मोहन बाबू , जमकर वीडियो हो रहा है वायरल