NYT ने लिखा- भीड़ ने सैकड़ों लोगों को रौंदा
प्रयागराज, एजेंसियां। प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात मची भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई संख्या नहीं बताई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। अमेरिका के द न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर ब्रिटेन में BBC तक इस हादसे को लगातार कवर कर रहे हैं।
प्रमुखता से कवर कर रहा वर्ल्ड मीडियाः
वर्ल्ड मीडिया में इस घटना को प्रमुखता से कवर किया जा रहा है।
सीएनएन ने लिखाः
सीएनएन ने लिखा बुधवार की अहले सुबह विश्व के सबसे बड़े समागम में हादसा हुआ, जिसमें करीब 12 लोग मर गये हैं। यह हादसा भगदड़ मचने की वजह से हुआ।
न्यूयार्क टाइम्स ने लिखाः
न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि नदी के किनारे धार्मिक उत्सव को लेकर करोड़ो लोग जमा हुए थे। बैरिकेडिंग टूटने के कारण वहां भगदड़ मची, जिसमें करीब एक दर्जन लोगों की कुचल कर मौत हो गई।
फ्रांस 24 ने लिखाः
फ्रांस 24 ने लिखा- उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बुधवार को एक बड़े धार्मिक उत्सव में भगदड़ मचने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। भगदड़ तब मची जब नदी के किनारे सो रहे लोगों को पवित्र जल में स्नान करने की कोशिश कर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने कुचल दिया।
पाकिस्तानी वेबसाइट ने लिखाः
पाकिस्तानी बेवसाइट जियो न्यूज ने लिखा- प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भगदड़ मचने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। बचाव दल तीर्थयात्रियों के साथ मिलकर पीड़ितों को दुर्घटना स्थल से दूर ले जाते देखे गए हैं। पुलिस अधिकारी पीड़ितों के शवों को मोटे कम्बलों में लपेटकर स्ट्रेचर पर ले जाते हुए क्षेत्र में घूम रहे थे।
इसे भी पढ़ें