59 एकलव्य स्कूलों सहित सभी आवासीय विद्यालयों में एंट्रेंस टेस्ट 9 मार्च को
रांची। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि जनजातीय छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिले, इसके लिए विभाग के सारे स्कूल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेंगे। मौके पर उन्होंने शिक्षा कैलेंडर जारी किया।
इसके अनुसार, राज्य के 59 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों सहित सभी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में नामांकन परीक्षा 9 मार्च को होगी। 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। 20 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी।
मंत्री ने भी निर्देश दियेः
मंत्री ने मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में हुई बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने पूर्व के नामांकित छात्र-छात्राएं, जो अपने गृह जिला से दूर के विद्यालय में अध्ययनरत हैं, (वर्ग-09 एवं 10 को छोड़कर) शेष को उनके गृह जिला के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में स्थानांतरित करने का विकल्प देने का निर्देश दिया।
यह विकल्प 15 से 25 फरवरी तक प्राप्त करने को कहा। विकल्प के आधार पर उत्पन्न होने वाली रिक्तियों का समायोजन कक्षावार अप्रैल, 2025 के लिए नामांकन के क्रम में पूर कर लिए जाने का निर्देश दिया। बैठक में कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय भगत, उप निदेशक धीरेंद्र सिंह, उप सचिव विनोद बिहारी बांके आदि थे।
इसे भी पढ़ें
मंत्री चमरा लिंडा बच्चों का जूता लेकर क्यों पहुंचे इस अफसर के पास ?