नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत सरकार की कई सारी योजनाएं हैं जिनके जरिए आम जनगण को काफी लाभ होता है। जहां कई तरह की नई योजनाओं को शुरू किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ कई पुरानी योजनाओं को और बेहतर करने की कोशिश भी रहती है। इसी क्रम में हम बात कर रहे एक योजना की जिसके जरिए आप हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि एक परिवार में कितने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं?
दरअसल, इसको लेकर कोई पात्रता सूची नहीं है क्योंकि एक परिवार में जितने लोग हैं उतने आवेदन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। बस इसके लिए आपको ये चेक करना होता है कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं, इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है। यहां पर जाकर आपको ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी होती हैं जिसके बाद आप जान पाएंगे कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं।
पहले जानते हैं किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड
अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो पहले जान लें कि कौन लोग इसके लिए पात्र हैं। पात्रता सूची के मुताबिक, वे लोग ये कार्ड बनवा सकते हैं जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जो लोग ईएसआईसी या पीएफ का लाभ नहीं ले रहे हैं, जो लोग गरीबी रेखा या उससे नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं आदि। अगर आप इस सूची में शामिल हैं तो आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जा सकते हैं। यहां पर जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है। फिर अधिकारी द्वारा आवेदनकर्ता की पात्रता चेक की जाती है। आप चाहें तो खुद से भी ऑनलाइन आवेदन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है। फिर यहां पर लॉगिन करके आप आवेदन कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है?
पात्रता चेक करने के बाद आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाता है। फिर इसके बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है। इसके कुछ देर बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाता है जिसे आप पोर्टल से ही डाउनलोड कर सकते हैं। इस कार्ड के बनने के बाद आप मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।
इसे भी पढ़ें