Kantara Chapter 1:
बेंगलोर, एजेंसियां। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने अपने 42वें जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा दिया है। 7 जुलाई को उनका बर्थडे था और इस मौके पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है और इसमें ऋषभ बेहद खूंखार व आक्रामक अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वह हाथ में हथियार लिए हुए जंगल के बीच खड़े हैं, जिससे फिल्म की पौराणिक और रहस्यमयी थीम झलकती है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जहां किंवदंतियां जन्म लेती हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है… कांतारा: चैप्टर 1 का प्रीक्वल आपको एक बार फिर मंत्रमुग्ध करेगा।” ऋषभ शेट्टी की मौजूदगी ने इस फिल्म को पहले से ही चर्चा का विषय बना दिया है।इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इसे कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली समेत 7 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने सभी भाषाओं में अलग-अलग पोस्टर भी जारी किए हैं।
‘कांतारा’ की बात करें
‘कांतारा’ की बात करें तो 2022 में रिलीज इस फिल्म ने मात्र ₹16 करोड़ के बजट में ₹400 करोड़ से ज्यादा की वैश्विक कमाई कर इतिहास रच दिया था। उस फिल्म का निर्देशन और अभिनय दोनों ऋषभ शेट्टी ने किया था। अब ‘चैप्टर 1’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और इसकी भव्यता व कहानी दोनों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें