सचिन और संगाकारा की टीमों के बीच पहला मुकाबला, डिज्नी+हॉटस्टार मैचों की स्ट्रीमिंग करेगा
मुंबई, एजेंसियां। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के पहले सीजन की शुरूआत 22 फरवरी से होगी। पहला मैच सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम और कुमार संगाकारा वाली श्रीलंकाई टीम के बीच होगा।
6 टीमें भाग ले रहीः
इस सीजन में 6 टीमें भाग ले रही है, जिनमें भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल है। इन सभी टीम का मुकाबला नवीं मुंबई, राजकोट और रायपुर में खेला जाएगा।
जियो स्टार के डिज्नी प्लस हॉटस्टार, कलर्स सिनेप्लेक्स के (SD और HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
IML क्रिकेट के लिए नया उत्सव: तेंदुलकर
टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी कर रहे सचिन तेंदुलकर ने कहा, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट के दिग्गजों के लिए नए उत्सव के रूप में सेलिब्रेट होगा। मैं लीग में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे पता है लीजेंड्स से भरी सभी टीम कड़ी मेहनत करेंगी।
लीग में पुरानी राइवलरी देखने को मिलेगी: संगाकारा
श्रीलंका टीम के कप्तान कुमार संगाकारा बोले, IML पुराने क्रिकेटरों के लिए एक बार फिर से अपना खेल दिखाने का अच्छा मौका है। लीग में अलग-अलग टीमों की पुरानी राइवलरी देखने को मिलेगी। इतने सारे दिग्गजों के साथ इस ऐतिहासिक लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है।
डिज्नी+हॉटस्टार लाइव टेलीकास्ट करेगाः
डिज्नी ग्रुप के डायरेक्टर जहान मेहता ने कहा, हम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में जियो स्टार के साथ पार्टर्नशिप करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि जियो स्टार अपने गेम टेलीकास्ट में एक्सपीरिएंस के चलते लीग को दुनिया भर के दर्शकों के लिए यादगार बनाएगा।
जियो स्टार के हेड रोहन लवसी IML के लाइव टेलीकास्ट पर बोले, हमें अपने लीनियर चैनलों कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स के साथ-साथ डिज्नी+हॉटस्टार पर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन का टेलीकास्ट करते हुए खुशी हो रही है।
IML सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट से कहीं अधिक है। फैंस आने वाले हफ्तों में रोमांचक मैच, एक्पर्ट्स के साथ कमेंट्री और ढेर सारी पुरानी यादों को देख सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को निर्वाचन आयोग का ‘नेशनल आइकन’ नियुक्त किया गया