जमशेदपुर। आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 20 में बीती रात चापड़ से हुए हमले में 21 वर्षीय अरमान की मौत हो गई। अरमान ने रांची के रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
ईद के पहले हुई हत्या की इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि अब आजादनगर क्षेत्र महफूज नहीं रहा। रात में निकलना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि, पूरे इलाके में नशे के सौदागर घूमते रहते हैं। यह लोग कब किसको मौत के घाट उतार दें कोई ठीक नहीं है।
किसी से नहीं थी अरमान की दुश्मनी
अरमान कपाली चांदनी चौक का निवासी था और हैदराबाद में काम करता था। वह अल-कबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व छात्र था और हाल ही में अपने घर लौटा था। इलाके के लोगों का कहना है कि वह बेहद सीधा साधा था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
घटना वाली रात अरमान ने शब-ए-कद्र की इबादत करने के लिए घर से निकला था और उसने परिवार को सहरी तक लौटने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। परिवार अब ईद की खुशी नहीं मना सकेगा। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं कि उनका लाल अनायास ही मौत के मुंह में चला गया।
इसे भी पढ़े
इजराइली हवाई हमले में हमास के पॉलिटिकल लीडर की मौत, पत्नी की भी जान गई