वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की लाल रंग की कार खरीदी है, जो व्हाइट हाउस की नई फ्लीट में शामिल हो गई। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने मंगलवार को टेस्ला कार खरदीने की बात कही थीं।
ट्रंप ने मस्क को अपना करीबी दोस्त और महान अमेरिकी बताते हुए यह कार खरीदी है, जिसका उद्देश्य मस्क के प्रति अपना समर्थन जताना था। ट्रंप ने टेस्ला मॉडल S खरीदी, जो अपनी परफॉर्मेंस और तेज़ रफ़्तार के लिए जानी जाती है।
इसे भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपा सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व