भारत की त्रिशा ने नाबाद 110 रन बनाए
मुंबई, एजेंसियां। भारत की जी त्रिशा अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली बैटर बनीं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर-6 मुकाबले में 59 बॉल पर 110 रनों की पारी खेली और नाबाद रहीं। त्रिशा ने 3 विकेट भी लिए।
उनके दोहरे प्रदर्शन के दम पर भारत ने 150 रन के अंतर से मैच जीता। भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच के हाईलाइट्स
भारत से जी त्रिशा ने 110(13 चौके और 4 छक्के) रन बनाए। कमलिनी जी ने 51 रन और उपकप्तान सानिका चालके ने 29 रन बनाए। स्कॉटलैंड की कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। भारत से आयुशी शुक्ला ने 4 विकेट लिए, जबकि वैष्णवी शर्मा और जी त्रिशा ने 3-3 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें