रामगढ़ : रामगढ़ उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को संपन्न् हो गया। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक हुआ। मतदान के दौरान 67.96 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आयेंगे। चुनाव के दौरान 228152 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इससे पहले सुबह सात बजे से ही वोटरों की लाइन मतदान केंद्रों में लगी रही। रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी मतदान किया। उन्होंने और एसपी पीयूष पांडेय ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया। मतदान को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।