पुलिस का खुलासा-साहिल-मुस्कान ने 12 बार में गला काटा
मेरठ, एजेंसियां। मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर के 27 दिन बीत चुके हैं। फोरेंसिक जांच में कई खुलासे सामने आ रहे हैं। साहिल और मुस्कान ने सौरभ के टुकड़ों को पहले सूटकेस में भरा था। जब वह छोटा पड़ गया तब मुस्कान अगले दिन ड्रम खरीदकर लाई थी। सौरभ की गर्दन काटने के लिए 10-12 बार गला रेता गया था।
ब्लीचिंग पाउडर से धोए खून के निशान:
सौरभ और मुस्कान मेरठ के इंद्रानगर में किराए के घर में रहते थे। क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि साहिल और मुस्कान ने खून के निशान ब्लीचिंग पाउडर से धो दिए थे। यहां तक कि उस बेडशीट को भी धो दिया था, जिस पर सौरभ की हत्या की थी।
हत्या में इस्तेमाल चाकू सीमेंट में जमाया:
सौरभ की हत्या में इस्तेमाल किए गए 2 चाकुओं को ड्रम में ही सीमेंट के साथ जमा दिया गया था। ये दोनों चाकू सौरभ की बॉडी के टुकड़ों के साथ ही ड्रम से मिले हैं। चाकू से मुस्कान और साहिल के फिंगर प्रिंट का मिलान कराया गया।
इसे भी पढ़ें
मेरठ हत्याकांडः जेल में नशे के लिए मुस्कान-साहिल बेचैन, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा