नई दिल्ली : सीबीआई की ओर से पांच दिन की रिमांड पर लिए गये दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। वहीं, कथित शराब घोटाले में सीबीआई के जांच के तरीके पर भी सवाल उठाया है।
मनीष सिसोदिया के वकील चीफ जस्टिस की पीठ के सामने यह मामला उठायेंगे और उनसे मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करने का अनुरोध करेंगे।
मनीष सिसोदिया पर वर्ष 2021 में लायी गयी आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित अनियमितताओं पर शामिल होने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने उन्हें रविवार शाम करीब आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था।