पटना, एजेंसियां। बिहार के किशनगंज में प्रशासन ने दवाओं की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी दवा दुकानों में CCTV कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। यह कदम औषधि प्रशासन द्वारा जिले के सभी रिटेल मेडिकल स्टोर्स पर निगरानी रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इस आदेश पर शहरी क्षेत्र के ड्रग इंस्पेक्टर राज कुमार रंजन और ग्रामीण क्षेत्र के ड्रग इंस्पेक्टर संजय पासवान ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए हैं।
क्या है आदेश
बताया जा रहा है कि जारी आदेश के अनुसार, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल एच, शेड्यूल एच-1 और शेड्यूल एक्स दवाओं की बिक्री करने वाले सभी दवा दुकानों में CCTV कैमरा लगाए जाएंगे। यह आदेश उन संस्थानों पर लागू होगा, जो इन दवाओं की बिक्री करते हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि इस आदेश का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दवाओं की अवैध बिक्री पर लगेगा अंकुशः
जानकारी के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य दवा दुकानों में अवैध तरीके से शेड्यूल एच, शेड्यूल एच-1 और शेड्यूल एक्स दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाना है, जो बिना डॉक्टर की पर्ची के बेची जाती हैं।
इसे लेकर ड्रग इंस्पेक्टर राज कुमार रंजन और संजय पासवान ने बताया कि CCTV कैमरा लगाने से नशीली और अवैध दवाओं की खरीद-फरोख्त पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। यह खासकर युवाओं में नशीली दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल को रोकने के लिए एक अहम कदम है।
इसके साथ ही दवा दुकानों में CCTV कैमरे की मौजूदगी से दुकानदारों में भय रहेगा। अगर वे अवैध तरीके से दवाइयां बेचते हैं, तो विभाग द्वारा उनकी फुटेज की जांच की जा सकती है। इससे उन पर कार्रवाई हो सकती है।
इस तरह से शेड्यूल एच, शेड्यूल एच-1 और शेड्यूल एक्स दवाओं की अवैध बिक्री पर काबू पाया जा सकेगा और युवाओं को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें