पटना, एजेंसियां। पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुष्मिता प्राइवेट स्कूल की छात्रा थी और हर रोज की तरह स्कूल जाने के लिए ऑटो पकड़ने जा रही थी।
इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक छात्रा को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। बाद में ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें